Noida में Dengue का कहर, तोड़ा 10 सालों का रिकॉर्ड, 500 से उपर मरीजों की संख्या | वनइंडिया हिंदी

2021-11-07 646

Despite all the efforts of the Noida Health Department, the pace of dengue and malaria in the district is not taking its name to stop. For the last three and a half months, the Health Department has spent lakhs of rupees on spraying and fogging of anti-larva medicine, but the process of getting dengue patients continues continuously. This year dengue patients have increased the concern of the health department by breaking a decade's record. According to the records of the Health Department, after ten years, for the first time in the district, the number of dengue patients has crossed 500.

नोएडा स्वास्थ्य विभाग की तमाम कवायदों के बावजूद जिले में डेंगू और मलेरिया की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले साढ़े तीन माह से स्वास्थ्य विभाग एंटी लार्वा दवा के छिड़काव और फॉगिंग पर लाखों रुपये खर्च कर चुका है, लेकिन डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। इस वर्ष डेंगू के मरीजों ने एक दशक का रिकॉर्ड तोड़कर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक, दस वर्ष बाद जिले में पहली बार डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 500 से ऊपर पहुंचा है।

#Dengue #Noida #BreakRecord

Free Traffic Exchange

Videos similaires